पेक्स चुनाव को लेकर 1236 पिठाशीन अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया!
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंडों के कुल 323 सहकारी समितियों में होने वाले पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 1236 पीठासीन पदाधिकारियों को जिला परियोजना पदाधिकारी , जिला गंगा समिति, समस्तीपुर नीरजेश कुमार एवं मुख्य मास्टर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि पैक्स चुनाव 2024 में अध्यक्षक एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के कुल 12 पदों का चुनाव बैलेट के माध्यम से होना है। अध्यक्ष पद का मतपत्र लाल रंग, प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए नारंगी रंग, पिछड़ा कोटि पर्षद के लिए हरा रंग, अतिपिछड़ा कोटि के पर्षद के लिए सफेद एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आसमानी रंग के कागज पर काला रंग से मुद्रित होंगे। अध्यक्ष पद अनारक्षित कोटि के लिए निर्धारित है जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए पांच पद जिसमें तीन अनारक्षित तथा दो महिला के लिए वही पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में सभी कोटि के लिए दो-दो पद जिसमें एक-एक पद महिला के लिए आरक्षित हैं अर्थात अध्यक्ष समेत सभी कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्यों के कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार,श्रीनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, तनवीर आलम, विश्वनाथ सिन्हा,पवन कुमार यादव,अनुपम कुमार सिन्हा, राम किशोर राय, अंजनी कुमार पाण्डेय, मंगलेश कुमार, रामानुज कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुनील कुमार महतो, अभिषेक अभय, कुमार अनुशीलन, नवीन चन्द्र सिंह, पवन कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह , एजाज अहमद सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया।