बिहार के अररिया जोकीहाट में एक करोड़ रुपये का नशीली कोरेक्स जब्त

संवाददाता मंटू राय

अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया। 4500 लीटर कोडिंग युक्त कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ। नशे के इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक ट्रैक और एक पिकअप वैन भी जप्त की गई। अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

SDPO के नेतृत्व में जोकीहाट के हरवा चौक स्थित एक गोदाम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
बिहार के अररिया जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरवा चौक के समीप एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड रुपए से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप, कोरेक्स जब्त किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नशे के इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.एसपी ने बताया कि 4500 लीटर कोडिंग युक्त कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ है. गोदाम में रेड के दौरान एक ट्रक और एक पिकअप वैन को भी जप्त किया गया है. अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई है. बता दे कि कोरेक्स जैसी कोडिनयुक्त कफ सिरप लोग बड़ी संख्या में नशे के रूप में सेवन करते हैं. और यही वजह है कि नेपाल सीमावर्ती अररिया जिले में कोडिनयुक्त नशीली कफ सिरप का गोरख धंधा लगातार फल फूल भी रहा है।

Back to top button