वाटर एड और जिला प्रशासन बिहान ने अपडेट किया नए रणनीति से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को
कांकेर जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया के संयुक्त प्रयास से खुले में शौच मुक्त स्थायित्व, शौचालय मरम्मतीकरण, ठोस, गिला तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता पर स्वयं सहायता समूह सदस्यों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर सभागार कांकेर में आयोजित किया गया। जिसमे कांकेर जिले के कांकेर और चारामा ब्लॉक से स्वयं सहायता समूहों की महिला उपस्थित हुई, जिनके साथ ओ डी एफ प्लस साकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा समस्त ग्रामवासियों को शौचालय उपयोग लायक बनाने और आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करवाने हेतु प्रेरित करने साथ ही उस कार्य में व्यय होने वाले पैसों की व्यवस्था की प्रक्रिया को समझे, साथ ही अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शौचालय मरम्मत हेतु अति आवश्यकता वाले लोगो को समूह के माध्यम से ऋण देने पर भी सहमति बनी। साथ ही ट्वीन लीच पीट के निर्माण, उपयोगिता और महत्व को प्रोजेक्टर प्रदर्शनी के माध्यम से समझाया गया । महिलाओं को कचरा प्रबंधन के स्वच्छ भारत मिशन के जिला अधिकारी श्री बालमुकुंद देवांगन जी के माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन और परिणाम को साझा किए। ठोंस एवं गिला कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से अध्यक्ष, सचिव, सी.आर.पी, एम.टी. एवं सदस्यगण की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी और वाटरएड इंडिया से जिला समन्वयक अज़हर कुरैशी, तिलक जैन, अरुण जैन, नरेंद्र सहारे और रोशन राम साहू उपस्थित रहे।