देश – एकला चलो की नीति के तहत AAP की चौथी लिस्ट जारी, जानें CM और फोगाट की सीट से कौन लड़ रहा चुनाव #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों में से पार्टी अब तक कुल 61 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने से पार्टी ने एकला चलो की नीति अपनाते हुए चौथी सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लाडवा सीट से जोगा सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से मेवा सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि, मशहूर पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं और आम आदमी पार्टी ने यहां कविता दलाल पर दांव लगाया है. आप ने गुरुग्राम से निशांत आनंद को मैदान में उतारा है.
AAP ने इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने कैथल से सतबीर सिंह, करनाल से सुनील बिंदाल, अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, पानीपत रूरल से सुखबीर मलिक, सोनीपत से देवेंदर सिंह, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बड़ौदा से संदीप मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल को टिकट दिया है.
Aam Aadmi Party (AAP) released the fourth list of 21 candidates for Haryana Assembly elections
So far, AAP has announced the names of 61 candidates pic.twitter.com/9YmkzmLMKe
— ANI (@ANI) September 11, 2024
..तो इसलिए नहीं हो पाया गठबंधन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना था. दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दिनों तक बातचीत भी हुई, लेकिन दोनों दलों में सहमति नहीं बन सकी. ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया था कि अगर 11 सितंबर की शाम तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई तो आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ज्यादा सीटों की मांग की वजह से गठबंधन की बात नहीं बन सकी. कांग्रेस कम सीट देने की तैयारी में थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ज्यादा सीटों को लेकर अड़ी हुई थी. ऐसे में दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बनी और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.