ख़बर – राजपासा एक्ट में दूसरी कार्रवाईः रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा दानाराम एक वर्ष के लिए निरुद्ध- INA
बीकानेर। पुलिस द्वारा रोहित गोदारा गैंग के सदस्य और जिले के हार्डकोर बदमाश दानाराम उर्फ दानिया सियाग को राजपासा एक्ट के तहत एक साल के लिए निरुद्ध किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के सलाहकार मंडल बोर्ड द्वारा निरुद्धगी को पुख्ता किया गया है।
बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिला पुलिस की एक साल में राजपासा एक्ट के तहत निरुद्धगी की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले सलाहकार मंडल बोर्ड के आदेश पर बदमाश हरिओम रामावत को भी निरुद्ध किया गया था। बदमाश दानाराम उर्फ दानिया की निरुद्धगी के लिए 14 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाहकार मंडल बोर्ड के समक्ष पेशी हुई। 27 मई को बोर्ड द्वारा एक वर्ष की अवधि यानि 2 अप्रैल 2025 तक निरुध्द करने के आदेश दिए।
बता दें कि गत 4 अप्रेल को बीकानेर पुलिस द्वारा 75 हजार के इनामी हार्डकोर क्रिमिनल दानाराम उर्फ दानिया सियाग को गिरफ्तार किया गया था। यह बदमाश रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है, जो बीकानेर में गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इसकी राजू ठेहट व मूसे वाला मर्डर के आरोपियों से भी निजी दोस्ती रही है। लूणकरणसर का हिस्ट्रीशीटर और जिले के हार्डकोर अपराधी के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती और अवैध हथियार रखने के 13 मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे