ख़बर – लालसोट पुलिस की कार्रवाई : एक लाख रुपए की अवैध स्मैक समेत दो आरोपी गिरफ्तार- INA
दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 24.52 ग्राम अवैध स्मैक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, उनकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी जा रही है।
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी लालसोट-सवाई माधोपुर रोड के ढाणी नाडी मलवास के पास नाकाबंदी के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किशनलाल पुत्र कन्हैया लाल गुर्जर, निवासी श्यालूता थाना टहला, जिला अलवर, और केदारनाथ पुत्र बाबूलाल गुर्जर गुरु योगी शंभूलाल, निवासी आलियाबाद थाना सदर निवाई, जिला टोंक शामिल हैं। वर्तमान में दोनों आरोपी बुरजा का तिराहा इलाके में रह रहे थे।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 24 ग्राम 52 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की। साथ ही, आरोपियों द्वारा उपयोग की जा रही मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नशे के खिलाफ अपने अभियान के तहत की है, जिसमें अवैध स्मैक के व्यापार पर लगाम लगाने का प्रयास जारी है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह अवैध स्मैक कहां से लाई गई थी और इसका वितरण नेटवर्क किस प्रकार से संचालित हो रहा था। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े और भी अपराधियों का जल्द ही पर्दाफाश होगा।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे