ख़बर – चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, जालोर, पाली में जोधपुर जिलों में कई वारदातें करना कबूला- INA
जालौर। जालौर जिले की बिशनगढ़ थाना पुलिस की टीम ने कुछ दिन पहले रोड पर खड़े एक पानी के टैंकर एवं कृषि भूमि से लोहे का गेट चुराने के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों संजय खान पुत्र हुसैन खान (22) निवासी पायला खुर्द थाना सिणधरी जिला बालोतरा, असगर खान पुत्र जवान खान (40) निवासी धवला रोड जालौर एवं साबिर खान पुत्र अमरुदीन (23) निवासी गुड़ा अखेराज थाना देसूरी जिला पाली को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि 6 सितंबर को बिशनगढ़ गांव निवासी रमेश कुमार चौधरी के कृषि कुएं से लोहे का एक बड़ा गेट चोरी हो गया था। बुधवार, 18 सितंबर को रोड पर खड़ा लाखाराम देवासी का एक पानी का टैंकर चोरी हो गया, जिसके संबंध में पीड़ितो की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड दान व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ पन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम ने आसूचना तंत्र को मजबूत कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर आरोपी संजय खान, असगर खान एवं साबिर खान को डिटेन कर पूछताछ की तो इन्होंने थाना बिशनगढ़ के अलावा जिले के थाना कोतवाली, बागरा तथा अन्य जिलों जोधपुर, पाली व बालोतरा के विभिन्न थाना इलाकों में गांव से लोहे के फाटक, अन्य सामग्री एवं वाहन चुराने की घटना करना कबूल किया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में बाइक से गांव में कृषि कुएं पर लगे फाटक एवं रोड पर खड़े वाहनों की जानकारी जुटाकर रात के समय वारदात को अंजाम देते हैं। मामले के खुलासे में डीसीआरबी में तैनात तकनीकी सहायक कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व थाना बिशनगढ़ के कांस्टेबल नैनाराम व वीरमाराम की विशेष भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे