ख़बर – झूठी रिपोर्ट देने पर दो गिरफ्तार : मकान से 10 लाख नगद व 18 तोला सोने के गहने चोरी होने की दी थी रिपोर्ट- INA


-50 लाख का कर्जा चढ़ा तो उधारी चुकाने के डर से चोरी की कहानी रच दी




चूरू। चूरू जिले की हमीरवास थाना पुलिस की टीम ने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर परिवादी नरेंद्र जाट पुत्र मानसिंह और उसके भाई रामबीर निवासी गांव भांकरा थाना हमीरवास को गिरफ्तार किया है। 50 लाख का कर्ज चढ़ने पर उधारी चुकाने व लोगों के डर से आरोपियों ने कहानी रची थी।

एसपी जय यादव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर भांकरा गांव निवासी नरेन्द्र जाट ने रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे चोरी की सूचना पर थाना हमीरवास से एएसआई महेन्द्र सिंह मय जाप्ता के घटना स्थल पहुंचे। नरेन्द्र ने एक रिपोर्ट दी कि बीती रात रअज्ञात व्यक्ति घर में घुस कर लोहे के बक्सें में रखे 10 से अधिक नकद रुपये व दूसरे बक्से में रखे करीब 18 तोला सोने के गहने चोरी कर ले गये।

एसएचओ मदन लाल विश्नोई, एएसआई महेन्द्र सिंह, आसूचना अधिकारी विजयपाल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर परिस्थिति जन्य साक्ष्यों का विश्लेषण किया। मामला संदिग्ध लगने पर रिपोर्ट देने वाले नरेन्द्र व उसके बड़े भाई रामबीर को थाने पर बुला अलग-अलग गहनता से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन पर पिकअप गाडी, ट्रेक्टर का लोन व अन्य लोगों का करीब 50 लाख रूपये का कर्जा हैं। इस कारण हमने हमारी फॉरच्युनर गाड़ी करीब 23-24 लांख रुपये की बेची थी। उक्त रुपयों में से करीब 10 लाख रुपये हमने लोगों की उधारी चुकाने में खर्च कर दिये। शेष रुपये में से करीब 8-10 लाख नरेन्द्र ने गेमिंग एप्प पर ऑन लाईन सट्टे में खर्च कर दिये। इस कारण लोगों की बाकी उधारी के डर से हमने हमारे मकान से 10 लाख रुपये व सोने चांदी के गहने की चोरी की झुठी कहानी रिपोर्ट पेश की है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button