यूपी- हनीमून पर कश्मीर पहुंचा दंपति, दूल्हे का मोबाइल देख दुल्हन का चकराया माथा… टूटने की कगार पर शादी – INA

शादी हुई, फिर हनीमून के लिए दूल्हा-दुल्हन कश्मीर की हसीन वादियों में पहुंचे. लेकिन यहां दूल्हे का मोबाइल देख दुल्हन का ऐसा माथा चकराया कि दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. आरोप है कि दूल्हे ने दुल्हन को पीटा. फिर भी जैसे-तैसे दोनों ने आपस में सुलह कर ली. इसके बाद जब घर लौटे तो ससुरालियों ने दुल्हन को इतना टॉर्चर दिया कि अब दोनों की शादी टूटने की कगार पर है.

मामला हरिद्वार के ज्वालापुर का है. यहां रहने वाली एक युवती मंगलवार को थाने में पहुंची. रोते-बिलखते उसने पुलिस अधिकारी के पास आपबीती सुनाई. कहा- साहब मेरी शादी दिसबंर 2023 को अंबाला (हरियाणा) के रहने वाले अंकुर बांगा संग हुई थी. यह एक अरेंज मैरिज थी. शादी के बाद मैं बहुत खुश थी. सोचा था कि अब पति का घर ही मेरा परिवार है. हम हनीमून पर कश्मीर घूमने गए.

विवाहिता ने कहा- हनीमून के दौरान मेरे पति अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करते रहते थे. मैंने पूछा तो वो हमेशा यही कहते कि वो दोस्तों से बात करते हैं. पहले तो मैंने इसे सच मान लिया. लेकिन दिन हो या रात, वो मोबाइल पर ही लगे रहते थे. फिर एक दिन जब वो बाथरूम गए तो मैंने उनका मोबाइल देख लिया. मोबाइल देखते ही मेरे होश उड़ गए. मेरे पति एक लड़की से चैटिंग कर रहे थे. बहुत ही अजीबोगरीब मैसेज दोनों ने एक दूसरे को भेज रखे थे. फोन पर भी कई बार बात की थी. इससे मैं समझ गई कि मेरे पति का इस लड़की के साथ अफेयर है.

युवती बोली- जैसे ही मेरे पति बाथरूम से बाहर आए, मैंने उनसे इस बारे में पूछा. पति ने तब मुझे ही पीटना शुरू कर दिया. शादी हाल फिलहाल में ही हुई थी. इसलिए मैंने रिश्ता बचाने के लिए उन्हें माफ कर दिया. हम घर लौटे तो वहां भी पति की हरकत बंद नहीं हुई. मैंने उन्हें फिर से उसी लड़की संग बातें करते रंगे हाथों पकड़ा. जब इसका विरोध किया तो ससुराल वाले उल्टा मुझे ही टॉर्चर देने लगे. एक दिन तो सास-ससुर संग मिलकर मेरे पति ने मुझे खूब पीटा और घर से निकाल दिया. वो मुझसे दहेज की मांग भी करते थे. इसके बाद मेरे मायके वाले मुझे अपने साथ घर ले आए.

दहेज की मांग की

पीड़िता ने कहा- साहब, तब से मैं अपने मायके में ही रह रही हूं. मैंने सोचा कि कुछ वक्त बाद सब ठीक हो जाएगा. लेकिन न तो ससुराल वालों का कोई फोन आया और न ही वो मुझे लेने आए. जब मैंने उन्हें फोन किया तो उन लोगों ने मुझसे दहेज की डिमांड की.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया- विवाहिता की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. पति और ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी. आरोप सही साबित होने पर एक्शन लिया जाएगा.


Source link

Back to top button