यूपी – घर में भीषण विस्फोट: पटाखा कारोबारी की मौत के कुछ घंटों बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, जिंदगी-मौत से जूझ रही भाभी – INA

यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार दोपहर घर में हुए धमाके में पटाखा कारोबारी की मौत के कुछ ही घंटों बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि, भाभी की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका लकनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग परेशान परिजन को ढाढ़स बंधाते रहे। 

घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव की है। यहां पटाखा कारोबारी नूर हसन के घर में शुक्रवार दोपहर भीषण विस्फोट हो गया था। धमाके से घर की दीवारे चकनाचूर हो गई और कमरे की छत गिर पड़ी। नूर हसन हो तो धमाके से दूर जा गिरा था। जबकि उनकी पत्नी नाजिया बानो (25) और भाभी अनीशा बानो (32) मलबे में दब गई थी। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का किया एलान


पूरे गांव में मातम का माहौल

घायलों को  एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां नूर हसन की मौत हो गई थी। जबकि, उनकी पत्नी नाजिया व अनीशा बानो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। रात में इलाज के दौरान नूर हसन की पत्नी नाजिया ने भी दम तोड़ दिया। यह जानकारी शनिवार सुबह जब नूर हसन के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। 
 


मां-बाप ने किसी तरह से बचाई खुद की जान 

पटाखा कारोबारी नूर हसन के पिता बकरीदी व मां नाजिमा हैं। वह दोनों घटना के समय बाहर बैठे थे। धमाके के दौरान वह दोनों भी वहां से जान बचाने के लिए भागे थे। इसके अलावा वह दोनों कुछ नहीं बता सके। 

यह भी पढ़ेंः- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: सरिया लदे ट्रॉला में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत… दो की हालत नाजुक
 


दो मौतों ने छीन ली हंसते-खेलते परिवार की खुशियां 

नूर हसन व उनकी पत्नी नाजिया की कोई संतान नहीं है। जबकि की भाभी के अनीशा दो बच्चे हैं। छोटा बेटा फैजान (05) और बड़ी बेटी तमन्ना (07) है। नूर हसन छह भाई थे। सबसे बड़े मेंहदी हसन, नंबर दो पर नवी हसन, तीसरे नंबर पर नूर हसन उसके बाद अली हसन, मीर हसन, गुल हसन हैं। उनकी दो बहने हैं। एक बहन रुकसार की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरी बहन सकीना अविवाहित है। घटना के समय मेंहदी हसन का परिवार मायके में था। 

यह भी पढ़ेंः- लखनऊ में प्रदूषण: अब अलग-अलग समय पर चलेंगी औद्योगिक इकाइयां, बदलेगा स्कूलों की छुट्टियों का भी समय
 


दूसरे दिन मिले पटाखे के चार बोरे

सरैया पूरे बिसेन गांव में शुक्रवार को हुए विस्फोट में पटाखा करोबारी की मौत के घटना की जांच में पुलिस ने प्रथम दृष्टया सिलिंडर दगने की बात बताई थी। दूसरे दिन भी मलबे को हटाने के कार्य में ग्रामीण जुटे रहे। मलबा हटाने में चार बोरी पटाखे मिले हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button