खबर शहर , दिहुली कांड : बहस के लिए अब 18 नवंबर की तारीख तय – INA

मैनपुरी। फिरोजाबाद के थाना जसराना के दिहुली कांड के मुकदमे में अब 18 नवंबर को बहस होगी। तय तारीख पर किसी भी पक्ष के वकील ने बहस नहीं की है। इस मुकदमे में सुनवाई के दौरान प्रयागराज में अपर जिला जज के न्यायालय में गवाही पूरी हो चुकी है। बहस पूरी होने के बाद इस मुकदमे का फैसला सुनाया जाना है।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव दिहुली के रहने वाले अनुसूचित जाति के 25 लोगों की 18 नवंबर 1981 को बदमाशों के एक गिरोह ने गांव में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मुकदमे की अपर जिला जज कोर्ट नंबर 21 जिला न्यायालय प्रयागराज में सुनवाई के दौरान गवाही पूरी हो चुकी है। गवाही के बाद अब इस मुकदमे में बहस होनी है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर इस मुकदमे को सुनवाई के लिए मैनपुरी जिला न्यायालय में भेजा गया है।

सामूहिक नरसंहार में बच्चों और महिलाओं सहित 24 लोग मौके पर मारे गए थे। एक घायल की उपचार के दौरान फिरोजाबाद के अस्पताल में मौत हो गई थी। बदमाशों ने हत्या करने के बाद लूटपाट भी की थी। रिपोर्ट दिहुली के लायक सिंह ने 19 नवंबर को थाना जसराना में दर्ज कराई थी। थाना जसराना में राधेश्याम उर्फ राधे, संतोष सिंह उर्फ संतोषा के अलावा दो महिलाओं सहित 24 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी। उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश के बाद मुकदमे की सुनवाई मैनपुरी न्यायालय में चल रही है। बहस के लिए अब 18 नवंबर की तारीख तय की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button