संविधान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एचडीएफसी बैंक व मंडलीय अस्पताल, वाराणसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर बोलते हुए प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि रक्तदान से कई चिकित्सीय लाभ मिलते हैं, जिनमें रक्त में लौह स्तर को नियंत्रित करना, दिल के दौरे और हृदय संबंधी दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना आदि शामिल हैं।रक्तदान करने से एक या अधिक लोगों की जान बच सकती है, उन्होंने कहा कि 17 से 65 वर्ष की आयु के अधिकांश व्यक्ति रक्तदान के लिए पात्र माने जाते हैं। प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के अलावा, रक्तदान करने से कई मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य लाभ भी हो सकते हैं। इस अवसर पर मंडलीय चिकित्सा अधिकारी डा संजीव सिंह, एच डी एफ सी बैंक से अंकित त्रिपाठी व बैंक के सर्किल हेड प्रदीप शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुआ, रक्तदान के लिए 25 छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 11 अध्यापक, छात्र छात्राएँ व कर्मचारी रक्तदान के लिए उपयुक्त पाए गए। इस अवसर पर प्रो संजय, प्रो इशरत, प्रो अरुण, प्रो राजीव, प्रो भावना, प्रो अजीत,डा कामेश, डा अमितेश, डा मनोज, संतोष आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। इसके पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार ने संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ ग्रहण कराया गया।