दलित-गरीब होंगे बिजली से संचित, स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारक को कम से कम 5 सौ रुपये महीने देना भरना होगा बिल- सुरेंद्र

अडाणी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं के घर में जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है-बंदना सिंह

ताजपुर/समस्तीपुर :-कम आय वाले दलित- गरीब अब बिजली से बंचित हो जाएंगे क्योंकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारकों को कम से कम 5 सौ रूपये बिजली बिल भरना पड़ेगा। प्रीपेड मीटर में फिक्स्ड चार्ज मसलन मीटर रेंट एवं ईलेक्ट्रीक ड्यूटी के नाम पर प्रतिदिन 10 रूपये कटने समेत अन्य चार्ज भी कटना अनिवार्य बना दिया गया है जबकी इलेक्ट्रॉनिक मीटर में मीटर रेंट मात्र 80 रूपये महीना लगता है।
ये बातों ताजपुर के रामापुर महेशपुर में दलित-गरीब बस्ती में हक दो- वादा निभाओ अभियान के दौरान भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा।
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि कहीं ट्रांसफार्मर जला है, कहीं तार टूट रहा है, कहीं ट्रांसफार्मर औभरलोड है तो कहीं खराब है, कहीं बिजली नहीं मिल रही है। इसे सुधारने के बजाय उधोगपति को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों के घर में जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। गांव के गरीबों को पहले जो फ्री कनेक्शन दिया गया था, उन पर हजारों-हजार का फर्जी बिल आ रहा है। प्रीपेड मीटर आने के बाद कम आय वाले गरीब परिवार बिजली से संचित हो जाएंगे। माले नेत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश से अपील की कि प्रीपेड मीटर पर रोक लगाएं।

Back to top button