Crime- Haryana: तेजधार हथियार से पिता की हत्या, अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन -#INA
हरियाणा के यमुनानगर सदर थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव में तेजधार हथियार से 50 वर्षीय शीशपाल की हत्या कर दी गई। आरोप उसी के बेटे जगविंद्र पर लगा है। पुलिस ने मृतक के बेटे पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक व उसका दोस्त रामचंद्र रोजाना शराब पीते थे। जिससे घर में झगड़ा होता था। मंगलवार को भी दोनों ने शराब पी। जब शीशपाल अपने दोस्त रामचंद्र को छोड़ने जाने के लिए घर बाइक लेने गया तो पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया। इसके बाद बेटे ने पिता पर नुकीले तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना व पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के चौगांवा गांव निवासी रामचंद्र ने बताया कि ताजकपुर निवासी शीशपाल उसका अच्छा दोस्त था। उसके बड़े बेटे परविंद्र सिंह का उसने रिश्ता कराया था। तब से उसका शीशपाल के घर आना जाना था। दोनों एक दूसरे के घर आते-जाते थे और शराब पीते थे। छह अक्तूबर को वह शीशपाल के घर पर आया था।
अगले दिन उसे अपने घर जाना था, लेकिन शीशपाल ने उसे एक दिन के लिए और रोक लिया। मंगलवार को उसने व शीशपाल ने उनकी बैठक में बैठकर शराब पी। इसके बाद वह शीशपाल को घर जाने के लिए बाइक लेने के लिए घर चला गया। लेकिन, काफी देर तक शीशपाल उसके पास नहीं आया। काफी इंतजार करने के बाद वह उसके घर की तरफ पहुंचा तो उसने देखा कि घर के पास गली में शीशपाल को उसका बेटा जगविंद्र सिंह पीट रहा था।
आरोप है कि आरोपी ने तेजधार हथियार से अपने पिता पर कई वार किए। उसे देखकर आरोपी जगविंद्र वहां से फरार हो गया। शीशपाल की पत्नी भी वहीं पर थी। यह देख वह घबरा गया।
डर के चलते वह बाइक पर लिफ्ट लेकर पांसरा पहुंचा। तभी उसके मोबाइल पर सोहन लाल का फोन आया कि शीशपाल की मौत हो चुकी है। वह सदर थाने पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि शीशपाल की हत्या उसके बेटे जगविंद्र सिंह ने तेजधार हथियार से वार कर की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
ताजकपुर में हुई व्यक्ति की हत्या की सूचना उन्हें उसके दोस्त रामचंद्र से मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जांच में सामने आया है कि मृतक अपने दोस्त के साथ रोजाना शराब पीता था। इससे घर में झगड़ा होता था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें उसके बेटे ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
-केवल सिंह, एसएचओ, थाना सदर यमुनानगर