खबर फिली – 500 करोड़ी फिल्म के लिए सैफ अली खान-करीना कपूर वो कारनामा करने जा रहे हैं, जो सबकी सोच से परे होगा! – #iNA @INA
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को एक साथ फिर से किसी फिल्म में देखने के लिए फैन्स सालों से इंतजार कर रहे थे. अब उनका ये इंतजार खत्म होने को है. 900 करोड़ी फिल्म बनाने वाला डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांदा की अपकमिंग फिल्म में छोटे नवाब और उनकी बेगम एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का लीड एक्टर कोई और नहीं बल्कि पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास हैं और फिल्म का नाम ‘स्पिरिट’ है. इस फिल्म के काफी चर्चे हैं, जबसे इस पिक्चर के साथ सैफ-करीना का नाम जुड़ा है, तब से फैन्स की एक्साइटमेंट देखने लायक है.
‘स्पिरिट’ में पहली बार संदीप वांगा और प्रभास भी एक साथ काम करने जा रहे हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि सैफ-करीना, प्रभास की बिग बजट वाली फिल्म का हिस्सा होंगे. अब दोनों के रोल के बारे में भी जानकारी सामने आई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो सैफ-करीना ‘स्पिरिट’ में खलनायक का किरदार निभाने वाले हैं. यानी ये कपल विलेन के रोल में नजर आएगा. ऐसा कारनाम अभी तक हिंदी सिनेमा देखने को नहीं मिला है, जब असल जिंदगी में पति-पत्नी फिल्म में एक साथ विलेन के रोल में नजर आए हों.
प्रभास की फिल्म में विलेन बनेंगे सैफ और करीना
लेकिन ये कारनामा सैफ अली खान और करीना कपूर करके दिखाने वाले हैं. दोनों को एक ही फिल्म में विलेन के तौर पर देखना फैन्स के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है. ऐसा नहीं है कि सैफ और करीना पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले इस जोड़ी को ‘एलओसी कारगिल’, ‘ओमकारा’, ‘टशन’, ‘कुर्बान’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया है. ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ में ये दोनों कपल के तौर पर नजर नहीं आए हैं.
सैफ-करीना के हिस्से भी आ सकती है 1000 करोड़ी फिल्म
सैफ और करीना दोनों के लिए ही प्रभास की ‘स्पिरिट’ बड़ी लकी साबित हो सकती है. प्रभास साउथ सिनेमा के टॉप एक्टर हैं. उनपर 500 करोड़ लगाने से पहले मेकर्स जरा भी सोच-विचार नहीं करते हैं. प्रभास की पिछली दो फिल्मों ने 900-1000 करोड़ की कमाई की है. वहीं संदीप वांगा की ‘एनिमल’ ने भी 900 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अगर ‘स्पिरिट’ भी ब्लॉकबस्टर होती है तो सैफ-करीना के हिस्से में भी एक 900-1000 करोड़ी फिल्म आ सकती है.
Source link