खबर फिली – जब रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से लंदन में उधार मांगे थे पैसे, बिग बी बोले: यकीन नहीं होता… – #iNA @INA
बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan कभी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर. इस वक्त वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में बिजी हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है, जहां बिग बी के सामने फराह खान और बोमन ईरानी हॉट सीट पर बैठे दिख रहे हैं. तभी अमिताभ बच्चन एक पुराना किस्सा सुनाते हैं. दरअसल वो रतन टाटा के साथ लंदन में हुई मुलाकात को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन से पैसे उधार मांगे थे.
बिजनेसमैन रतन टाटा 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. पर उनके योगदान को जिंदगी भर याद रखा जाएगा. दरअसल रतन टाटा और अमिताभ बच्चन के बीच अच्छे रिश्ते थे. वो उनकी फिल्म ‘ऐतबार’ के को-प्रोड्यूसर भी थे. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन से रतन टाटा ने लंदन में पैसे मांगे थे.
अमिताभ से क्यों रतन टाटा ने मांगे थे पैसे?
केबीसी 16 के अगले एपिसोड में बोमन ईरानी और फराह खान पहुंचने वाले हैं. सोनी टीवी ने इसका छोटा सा प्रोमो शेयर भी किया है. इस दौरान प्रोमो में बिग बी एक किस्सा शेयर करते नजर आते हैं. वो कहते हैं- ”क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता हूं. बहुत ही सिंपल इंसान. एक बार हम दोनों एक ही फ्लाइट से लंदन जा रहे थे. जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो जो लोग उन्हें लेने आए थे वो रतन टाटा को दिखे नहीं या हो सकता है चले गए होंगे. तो वो कॉल करने के लिए फोन बूथ की तरफ जाते हैं.”
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ”उस वक्त वो भी एयरपोर्ट के बाहर ही खड़े थे. थोड़ी देर बाद रतन टाटा उनके पास आते हैं और कहते हैं कि- अमिताभ क्या मैं तुमसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं. मेरे पास फोन कॉल करने के लिए पैसे नहीं है.” बिग बी इस बात को याद करते हुए बताते हैं कि मुझे यकीन नहीं होता, उन्होंने ऐसा कहा था. वहीं दूसरे वीडियो में वो कहते हैं कि ऐसे बहुत से किस्से हैं. एक इवेंट में मेरे कुछ दोस्त गए थे. इवेंट खत्म होने के बाद वो जाने लगे तो रतन टाटा ने कहा कि आप मुझे ड्रॉप कर सकते हैं? मैं आपके घर के पीछे ही रहता हूं. बिग बी हंसते हुए कहते हैं कि क्या आप सोच सकते हैं कि रतन टाटा यह बात कहे कि उनके पास कार नहीं है.
Source link