सी बी एस ई 10th, 12th मे अच्छे नंबर लाने वाले को सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया!
अमरदीप नारायण प्रसाद
सी बी एस ई 10th, 12th मे अच्छे नंबर लाने वाले को सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया!
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दसवीं एवं बारहवीं के इम्तिहान में स्कूल स्तर पर टॉप के स्लैब में शुमार होने वाले होनहार बच्चों को पुरस्कृत किये गए। अपनी प्रतिभाशाली बच्चे को पुरस्कृत करने हेतु स्थानीय नाज़रेथ एकेडमी स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल परिसर में बाजाप्ता एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी बात तो यह है कि स्कूल परिवार ने न सिर्फ टॉपर का मुकाम हासिल करने वाले होनहारों को अपितु उनके अभिभावकों को भी समुचित रूप में सम्मानित किया गया है। टॉपरों को पुरस्कार व उनके अभिभावकों को सम्मान से नवाजे जाने को ले स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें आमंत्रित कर बुलाया गया था। होनहारों ने अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता एवं टीचर्स का सतत मार्ग दर्शन, स्कूल में हासिल अनुशासन युक्त शिक्षण तथा अपने परिश्रम व समय का सही प्रबंधन बताया। पुरस्कृत होनहारों ने मौके पर मौजूद अन्य बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उक्त बहुकोणीय मोर्चे की कसौटी पर खरा उतरने के बाद हमारे लिए कोई भी लक्ष्य ऐसा दुष्कर, दूभर या नामुमकिन नहीं जिसे नहीं साधा जा सके। मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापिका सिस्टर अनीता ने बच्चों को बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी सफलता ने आपके साथ-साथ आपके अभिभावक एवं स्कूल परिवार को भी गौरवांवित होने का अवसर दिया है।उन्होंने पुरस्कृत बच्चों को पढ़ाई के प्रति अपनी लग्न, निष्ठा व मेहनत का सीढ़ी इसी तरह भविष्य में भी कायम रखने और बुलंदियों के नए मुकाम हासिल करने की नसीहत दी उत्कर्ष राज 12 वीं में स्कूल टॉपर के साथ ही जेईई एडवांस में भी योग्यता हासिल किया है वही अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में खूबैब फरीदी विज्ञान में 180 में 171 नंबर लाकर स्कूल, क्षेत्रीय, राज्य में 2 एवं राष्ट्रीय रैंक 1 में योगिता हासिल किया है जिसको स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, लैपटॉप एवं 50,000 का चेक पुरस्कृत किया गया है वही शुभम कुमार ने एसओएफ विज्ञान ओलंपिक में जोनल रैंक 2 हासिल किया है।वही आपको बता दे की 12वीं कक्षा में उत्कर्ष राज 95.6% फातिमा खान 90% दनियाह रिफत अब्दुल्ला 89.8%. कक्षा 10वीं में शुभम कुमार 97.6% दिविशा शाश्वत 96.8% अभिज्ञान प्रकाश 95.8% को भी प्रमाण पत्र के साथ उपहार से सम्मानित किया गया