बिहार पार्षद अधिकार महासंघ का तीसरा बैठक राजधानी पटना के होटल शुभ सार्थक के सभागार में सम्पन्न।

पटना,08 सितम्बर 2024 को बिहार पार्षद अधिकार महासंघ का तृतीय बैठक होटल शुभ-सार्थक पटना के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुर्णिया नगर निगम ने किया।आज की बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के प्रति निंदा का प्रस्ताव पारित करते हुए पार्षद गणों ने 04 दिनों के अंदर माननीय न्यायालय की शरण में जाने निर्णय किया है। आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्षदों की मांग को विधायक द्वारा साथ नहीं दिए तो आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार के सभी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधिगण सरकार समर्थित विधायकों का विरोध करेंगे पार्षदों ने कहा कि जब सरकार विधानसभा/परिषद में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के अधिकार को छीनने का प्रस्ताव रखा तो विधायक ताली बजा कर प्रस्ताव का समर्थन किया।निकाय से चुने विधान पार्षदों ने भी मौन धारण किए रहे।आज की बैठक में पटना नगर निगम,शेखपुरा नगर परिषद,दाऊद नगर परिषद, सरायरंजन नगर पंचायत,अररिया नगर परिषद,मुसरी घरारी नगर पंचायत,कटिहार नगर निगम,पुर्णिया नगर निगम,बरुराज नगर पंचायत,शाहपुर नगर पंचायत के पार्षद/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
-विनय कुमार पप्पु सदस्य संचालन समिति बिहार पार्षद अधिकार महासंघ सह पार्षद पुर्व उपमहापौर पटना नगर निगम पटना।

Back to top button