पूसा मे किसानो ने अपने मांगो को लेकर Cm नीतीश का पुतला दहन किया!
अमरदीप नारायण प्रसाद
अखिल भारतीय किसान महासभा व किसानों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका
कृषि कर्ज माफ करो- सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली का प्रबंध करो
जमीन सर्वे एवं दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करो
खेतों एवं टोला-मोहल्ला से जलनिकासी की व्यवस्था हो
पूसा/समस्तीपुरअ:-खिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर भाजपा- जदयू की बिहार सरकार को किसानों विरोधी सरकार का संज्ञा देते हुए प्रखंड के मोरसंड चौक पर पूतला फूंका।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में किसान महा सभा के झंडे, बैनर तले जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह व संचालन किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश राय ने किया। सभा को भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार सिंह, रौशन कुमार, सुरेश कुमार, भूपेन तिवारी, जितेंद्र राय, अजय कुमार, मो. याकूब आदि ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि देश के लोगों को पेट भरने वाले किसान खुद संकट ग्रस्त हैं। महंगा खाद, बीज, बिजली, पानी, कृषि यंत्र खेती एवं किसानी को और बर्बादी के रास्ते ले जा रही है। किसानों का फसल कभी सुखा तो कभी अतिवृष्टि का भेंट चढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में किसानों का कर्ज माफ, फसलों पर एमएसपी, नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र मुहैया कराकर खेती- किसानी को को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य महेश सिंह ने कहा कि प्रखंड के अंदर दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिम्मेवार जदयू- भाजपा सरकार अभिलंब रोक लगाए।मौके पर अखिलेश कुमार, रत्नेश राय, बिहारी लाल राय, फौजी लाल, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, राम स्वार्थ सिंह, मो. सलाम, मो. लादले, सुखलाल राम, बाबूलाल राम, विपिन कुमार अमन कुमार, करण कुमार, सहित दर्जनों किसानों मौजूद थे