करंट लगने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, ईलाज जारी
(विंढमगंज सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के ग्राम केवाल में रविवार की दोपहर 11:30 बजे भगवान दास 45 वर्ष पुत्र रामविलास अपने खेत में मक्के की बुवाई करने जा रहे थे, कि बगल के खेत मे लगा एक यूकलिप्टस का पेड़ बारिश के दौरान उखड़ कर गिरा पड़ा था, बगल के पटीदार के घर में विद्युत सप्लाई हेतु जा रही जर्जर घरेलू केबलतार टूटकर पेड़ के नीचे दबी हुई थी, भगवान दास ने पेड़ की कुछ टहनियों को काटकर ज्यो ही तार को रास्ते से हटाने के लिए पकड़ा करंट की जद मे आकर झुलस गये और चीखने चिल्लाने लगे ,उनकी आवाज़ सुन कुछ दूर पर काम कर रही पत्नी सुशीला देवी 40 वर्ष अपने पति के पास पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई, जिसे जोर का झटका लगा और वह कुछ दूर जा गिरी व शोर मचाने लगी, जिसकी आवाज सुन आसपास व घर के लोग दौड़े एवं किसी तरह से दोनों पति-पत्नी को विद्युत प्रवाह हो रही टूटे तार से दूर किया और आनन फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाकर भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. शाह आलम ने ईलाज कर बताया कि निजी वाहन से दोपहर 12 बजे दोनों विद्युत स्पर्श घात से घायल हुए पति पत्नी अस्पताल मे लाये गए थे, जिसमें पति भगवान दास उम्र 46 वर्ष को करंट लगने कई जगह झुलस गये है,वही पत्नी सुशीला देवी का हाथ भी करंट से झुलस गया,जिनका इलाज जारी है,भगवान दास के पुत्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि बगल के पाटीदार रामदेव के घर में जा रही जर्ज़र बिजली की तार को कई बार हटाने को कहा गया था,लेकिन उन्होंने एक न सुनी नतीजा यह रहा की मेरे माता-पिता उनके घर पर विद्युत सप्लाई दे रहे जर्जर तार जो मेरे घर के पीछे रास्ते में गिर गया और उसकी चपेट में आकर मेरे माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए,