सोनभद्र में पितृ विसर्जन के अवसर पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन
घोरावल/सोनभद्र: घोरावल तहसील क्षेत्र के खुटहनिया ग्रामसभा में बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता प्राचीन समय से चली आ रही है।इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गांधी व शास्त्री की जयंती पर किया जा रहा है। पितरों के सम्मान में प्रतिवर्ष ग्रामसभा द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामललित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअथिति रामअनुज धर द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार जिलाध्यक्ष आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र व विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कुमार पाठक महामंत्री तहसील अधिवक्ता संघ घोरावल, व संतोष सिंह पटेल डायरेक्टर यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एवं ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा संरक्षक कन्हैयालाल मौर्य पूर्व ग्रामप्रधान कार्यक्रम के प्रबंधक बृजेश सिंह पटेल ने बताया कि कुश्ती 3 बजे से 6 बजे तक खेला जायेगा जिसमे 50 जोड़ो ने अपना जोर आजमाइश किया । प्रत्येक कुश्ती को 2 मिनट का समय दिया गया। कुछ कुश्ती 1 मिनट में ही निर्णायक साबित हुई और कुछ ने इतना प्रभावशाली खेली कि कमेटी को समय बढ़ाना पड़ा। इस दंगल में वाराणसी, गाजीपुर, मिर्ज़ापुर, चंदौली से खिलाड़ियों ने सहभागिता किया। कृपासागर शुक्ला कमेटी अध्यक्ष, कमेंट्री राजेन्द्र पटेल के द्वारा किया गया जो बनरदेवा ग्रामसभा के ग्रामप्रधान है। कमला मौर्य, जगदीश, शहबान, विन्द्रा, जवाहिर मिस्त्री, रामबिलास, कृष्ण कुमार यादव, आलोक सिंह, सियाराम यादव, प्रहलाद मौर्या, श्यामनरायन मौर्य प्रमुख रूप से विराट दंगल आयोजक मण्डल के द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में दो सौ रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की कुश्ती हुई। कार्यक्रम समापन पर विजेताओं को प्रणाम पत्र भी वितरित किया जाएगा। तीन हजार के इनाम में श्यामू व जालिम के बीच में हुई जिसमें कोई विजई नहीं हुआ। बल्कि बराबरी पर कुश्ती हुई। बाद में पांच हजार रुपए तक की कुश्ती का एलान किया गया।