Sports – Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के साथ हुआ था ये भयंकर हादसा, नहीं तो गोल्ड तय था #INA

Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया. पेरिस ओलंपिक 2024 के सिल्वर मेडल विजेता नीरज डायमंड लीग में सिर्फ 1 सेमी से पहला स्थान हासिल करने से चूक गए. नीरज 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि ग्रेनाडा के पीटर एंडरसन 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहले पायदान पर रहे. नीरज को प्राइज मनी के तौर पर 12,000 डॉलर जबकि पीटर को 30 हजार डॉलर मिले. नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए तगड़ी तैयारी की थी लेकिन  इसके बावजूद वे दूसरे नंबर पर रहे. इससे नीरज और उनके फैंस बेहद निराश हैं लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे जानकर आपको नीरज पर गर्व होगा. 

नीरज के साथ हुआ हादसा 

नीरज चोपड़ा ने कहा है कि डायमंड लीग  का फाइनल वे टूटे हाथ के साथ खेले थे. ट्रेनिंग के दौरान उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था. एक्सरे में भी फ्रैक्चर साफ दिख रहा था. मैं चाहता तो इस टूर्नामेंट से अलग हो सकता था लेकिन अपन टीम की सहायता से मैंने साल के इस आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने का फैसला लिया. नीरज टूटे हाथ के साथ ही देश के लिए खड़े हुए और दूसरा स्थान दिलाया. उनका ये प्रयास गर्व करने वाला है. अगर उनके हाथ में फ्रैक्चर नहीं हुआ होता तो निश्चित रुप से वे पहले स्थान पर होते. बता दें कि नीरज पहले से ही ग्रोइंग इंजरी कैरी कर रहे हैं. 

फाइनल में नीरज के प्रदर्शन पर नजर

86.82 मीटर – पहला प्रयास

83.49 मीटर – दूसरा प्रयास

87.86 मीटर – तीसरा प्रयास

82.04 मीटर – चौथा प्रयास

83.30 मीटर – 5वां प्रयास

86.46 मीटर – 6ठा प्रयास

फाइनल में शामिल हुए अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

87.87 मीटर – एंडरसन पीटर्स – ग्रेनाडा

87.86 मीटर – नीरज चोपड़ा – भारत 

85.97 मीटर – जूलियन वेबर – जर्मनी

82.79 मीटर – एड्रियन मर्डारे – मोल्डोवा 

80.37 मीटर – जे रोड्रिक डीन – जापान

79.86 मीटर – आर्थर फेल्फनर – यूक्रेन

76.46 मीटर-  टिमोथी हरमन – बेल्जियम
 

ये भी पढ़ें-   Video: एमएस धोनी के ये शॉट देख हो जाएंगे हैरान, 360 डिग्री बल्लेबाजों के लिए भी खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN: दौरा कैंसिल करने की मांग के बीच भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/neeraj-chopras-gold-in-the-diamond-league-was-sure-if-his-left-hand-had-not-been-fractured-7070270

Back to top button