Sports – PM Mudra Yojana: क्या है पीएम मुद्रा योजना? कैसे मिल सकता है 20 लाख रुपये का लोन? जानिए इस योजना के बारे में #INA
PM Mudra Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. और इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना. इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाना है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के तहत लोन की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का ऐलान किया है.
मुद्रा योजना के तहत लोन की तीन कैटेगरी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन उपलब्ध हैं
शिशु लोन: इसमें 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है.
किशोर लोन: इसमें 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. .
तरुण लोन: यह सबसे बड़ा लोन है, जिसमें पहले 10 लाख रुपये तक की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है. यह लोन उन लोगों के लिए है जिन्होंने पहले तरुण लोन लिया था और उसे समय पर चुकाया है.
मुद्रा योजना के लाभार्थी कौन हो सकते हैं?
मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की कोई बैंक डिफाल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए.
- जो व्यवसाय लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, वह कॉरपोरेट ऑर्गेनाइजेशन नहीं होना चाहिए.
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर शिशु, किशोर और तरुण लोन की कटेगरी में से अपनी जरुरत के हिसाब से एक चुनें.
- चयन के बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे डाउनलोड करके भरें.
- फॉर्म के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आयकर रिटर्न और पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें.
- भरे हुए फॉर्म और डॉक्यूमेंट को नजदीकी बैंक में जमा करें. बैंक आपके आवेदन की जाँच करेगा और इसके बाद एक महीने के अंदर आपको लोन दे दिया जाएगा.
इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने बिजनेस को नया मुकाम दे सकते हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : LPG: यहां रिकॅार्ड सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, सिर्फ 450 रुपए में पहुंच रहा घर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/pm-mudra-yojana-what-is-pm-mudra-yojana-how-to-get-a-loan-of-rs-20-lakh-know-about-this-scheme-6788979