Sports – Mohammed Shami: इंजरी के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ढाया कहर #INA

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से लगभग 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे. इस दौरान उन्होंने एनसीए में अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम किया. क्रिकेट में वापसी के लिए शमी ने रणजी ट्रॉफी को चुना है और अपने पहले ही मैच में विपक्षी टीम पर कहर बानकर टूटे हैं.

विपक्षी टीम पर कहर बन टूटे शमी

मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ खेल रहे हैं. अपने वापसी मैच में ही शमी ने ये साबित कर दिया है कि वे सिर्फ फिट होकर क्रिकेट में नहीं लौटे बल्कि उनकी फॉर्म भी वही है जो उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान दिखाई थी. शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. शमी की घातक गेंदबाजी ने मध्यप्रदेश की स्थिति मैच में बेहद कमजोर कर दी है. 

क्या हो सकती है बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वापसी?

मोहम्मद शमी की फिटनेस को कमजोर बताते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. वे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. इस दौरान भारत को उनकी कमी खली. अब जबकि वे रणजी ट्रॉफी में वे अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर चुके हैं तो देखना होगा कि क्या बीसीसीआई उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए मौका देता है या नहीं. शमी जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं, वे ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए बेहद अहम हो सकते हैं.

कैसा है ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड?

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं और 44 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं. 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ओवर ऑल शमी ने अब 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट उनके नाम है.    

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले इस विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे शिखर धवन

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 से पहले RCB के खिलाड़ी का धमाल, 8 छक्के और 18 चौके लगाते हुए जड़ा तूफानी दोहरा शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH ने कर लिया अपना नुकसान, इस खिलाड़ी को रिटेन न कर की बड़ी गलती, अंतरराष्ट्रीय टी 20 में मचा रहा धूम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/mohammed-shami-takes-4-wickets-against-madhya-pradesh-in-ranji-trophy-7579776

Back to top button