स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ, विधुत संकट दूर करो- आसिफ होदा,……ताजपुर में बदहाल बिजली को दुरूस्त करो-मो० एजाज,…..गांव-टोले में हक दो-वादा निभाओ अभियान चलाकर 22 अगस्त को अंचल- प्रखंड घेराव को ऐतिहासिक बनाएं-सुरेंद्र

ताजपुर/समस्तीपुर: स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, ताजपुर में बदहाल बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने, 22 अगस्त को अंचल-प्रखंड घेराव को सफल बनाने का नारा लगाते हुए आरवाईए से जुड़े युवाओं ने हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत एलकेवीडी कालेज मैदान में प्रदर्शन कर सभा किया।

विधुत संकट के खिलाफ बड़ी संख्या में इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कालेज मैदान में एकत्रित होकर विधुत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर बदहाल विधुत व्यवस्था में सुधार होने तक धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि प्रीपेड मीटर को जनता को लूटने वाला मीटर बताते हुए सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। मो० एजाज ने सभा को संबोधित करते हुए ताजपुर में बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग को पहले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, तार, पोल, एवी स्वीच, ब्रेकर, हैंडल आदि लगाकर विधुत व्यवस्था में सुधार करना चाहिए फिर स्मार्ट मीटर लगाने की ओर बढ़ना चाहिए। यदि वायरिंग में थोड़ा भी फालट्स हो तो स्मार्ट मीटर काफी तेज चलने लगता है। घर में शाॅट लग जाये और इस दौरान दो केवीए के जगह 7 केवीए मीटर में दर्ज हो जाए तो हमेशा 7 केवीए का बिल आएगा। सर्वर डाउन रहे या मीटर में गड़बड़ी आ जाए तो विधुत आपूर्ति बंद हो जाएगी क्योंकी स्थानीय स्तर पर इसे ठीक करने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने स्मार्ट मीटर को त्रुटिपूर्ण बताया। माले नेता ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं का जमा पैसा पर ब्याज देने का प्रावधान नहीं है। इस अग्रिम जमा उपभोक्ताओं के पैसे से विधुत कंपनी ब्याज कमाकर मालामाल हो रही है जबकि जनता कंगाल। माले नेता सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले सभी जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, कवर्ड वायर आदि का जाल बिछाकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की विभाग गारंटी करें फिर प्रीपेड मीटर लगाने की व्यवस्था करना चाहिए। उन्होंने 22 अगस्त को हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत अंचल-प्रखंड घेराव में बड़ी संख्या में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील युवाओं से की। मौके मो० अबुबकर, मो० परवेज कलीम, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, विकास कुमार, विजय कुमार, सरवर वसीम, वाहीद होदा, अब्दुल क्यूम, मो० रहमान आदि उपस्थित थे‌।

Back to top button