उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गई

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर :-जन शिक्षण संस्थान, समस्तीपुर, मथुरापुर के कार्यालय पर जिला उद्योग विभाग के जिला प्रबंधक चंदन कुमार के साथ उद्यमिता विकास कार्यक्रम “EDP” योजना से संबंधित चर्चा हुई एवं संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी इरशाद अलम के उपस्थित में एक सौ लाभार्थियों को एडीपी योजना से अवगत कराया गया।

उद्योग विभाग से आए चंदन ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सभी लाभार्थियों को बताया के आप या आप के परिवार के सदस्य किस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर के सरकार की इस योजना से सहायक ऋण प्राप्त कर के अपना अनेकों प्रकार का उद्योग लगा कर खुद और परिवार का भविष्य उज्वल बना सकते/सकती है। सहायक ऋण प्राप्ति हेतु विशेष जानकारी के उद्योग विभाग कार्यालय समस्तीपुर पर संपर्क करने हेतु आमंत्रण किया।

श्री इरशाद अलम उपस्थित लाभार्थियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लघु उद्योग योजनाओं जैसे कि PMEGP, PMVY, CMEGP, MSME इत्यादि के बारे में जानकारी दिए और आगे भी इस तरह की जानकारी हेतु जिला के हर प्रखंड में लाभार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की बात कही एवं आभार व्यक्त किया।

Back to top button