हाजीपुर जिला पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन से वीरगाथा प्रोजेक्ट में वैशाली पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर..देश में वैशाली टॉप 10 जिलों में शामिल।
हाजीपुर, 2 नवंबर। वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों का विवरण तथा इनकी जीवन गाथाओं को छात्रों के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय और शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत सरकार द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया, ताकि छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाई जा सके। साथ ही उनमें नागरिक चेतना के मूल्य पैदा किए जा सकें। 17 सितंबर, 2024 को जब कार्यक्रम लॉन्च हुआ, प्रारंभ में वीरगाथा प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रतिभागिता के दृष्टिकोण से न सिर्फ वैशाली, बल्कि बिहार की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। बिहार राज्य देश भर में 18वें पायदान पर था। जबकि वैशाली जिला अंतिम 5 जिलों की श्रेणी में था।
वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की गईं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नियमित फॉलो-अप करते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्कूलों/छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने तथा प्रगति से निरंतर अवगत कराने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा माइक्रो लेवल प्लानिंग करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीगण के साथ नियमित बैठकें की गईं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की सफलता हेतु तीन स्तर पर कार्य कराया गया, जिसमें पहला प्रतिदिन सुबह शाम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीगण के साथ की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यक्रम की समीक्षा की जाती थी। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। दूसरा, प्रखंड स्तर पर होने वाली सभी हेडमास्टर की बैठक में जिला के प्रतिनिधि को जोड़कर कार्यक्रम के बारे में सीधे लक्ष्य समूह को जानकारी दी गई। तीसरा, कार्य प्रगति से संबंधित आंकड़े नियमित स्कूल, प्रखंड कर्मियों के साथ साझा किए गए, ताकि प्रखंड/स्कूल के बीच आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम की जा सके और वे एक दूसरे से बेहतर करने का प्रयास कर सकें।
कार्य ऑनलाइन होने की वजह से इसे भारत सरकार के पोर्टल पर सही से अपलोड किया जाना भी अति महत्वपूर्ण था, ताकि प्रगति इंडिकेटर में जिला, राज्य के स्थान में सुधार हो सके। इसके लिए मिशन मोड में स्कूलों को सहयोग प्रदान किया गया, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी, लघु वीडियो, प्रतिभागिता हेतु लिंक आदि नियमित रूप से साझा किया गया। स्कूलों के सहयोग के लिए सभी प्रखंड कर्मियों को पोर्टल के बारे में प्रशिक्षित किया गया साथ ही 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर (संभाग का नंबर) के द्वारा स्कूलों को सहयोग प्रदान किया गया, ताकि तकनीकी रूप से भी किसी स्कूल का कार्य संपादित करने में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।
वीरगाथा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागिता की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 तक थी, जिसे बाद में 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित किया गया, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराई जा सके।
प्रतिभागियों के आधार पर 31 अक्टूबर तक वैशाली जिला के 1562 स्कूलों से 219079 छात्रों की प्रतिभागिता हुई।
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व से वैशाली जिला बिहार में प्रथम स्थान पर है। साथ ही देश के टॉप 10 जिलों की सूची में भी शामिल है।
जिलाधिकारी ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम सहायक, प्रधानाध्यापकों और सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।