भाकपा-माले पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक गुरूवार को ठहरा पंचायत में संपन्न हुई
- न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए हो रही है माले की पदयात्रा :- प्रो. उमेश कुमार
- 22 अक्टूबर को पूसा के बिरौली चौक से निकलेगी बदलो बिहार – न्याय यात्रा :- अमित कुमार
- भाकपा-माले की पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक ठहरा पंचायत में संपन्न
पूसा, 17 अक्टूबर 2024. भाकपा-माले पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक गुरूवार को ठहरा पंचायत में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार उपस्थित थे।
बैठक में बदलो बिहार – न्याय यात्रा की तन-मन-धन से सफलता को लेकर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद दलितों पर बढ़ते अत्याचार व बिहार की बदहाली के खिलाफ न्याय यात्रा पूरे बिहार में शुरू की गई है। न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए माले की पदयात्रा हो रही है।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि 22 अक्टूबर को पूसा के बिरौली चौक से बदलो बिहार – न्याय यात्रा निकलेगी, जो समस्तीपुर पहुँचकर मधुबनी से आ रही पदयात्रा में शामिल होकर विभूतिपुर जाएगी। यात्रा के दौरान वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में पर्चा, बैनर व झंडे की व्यवस्था की गई है। 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश राय, जितेन्द्र राय मौजूद थे।