ख़बर – हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना हत्याकांड का आरोपी हरिराम मीना गिरफ्तार, 1 साल से फरार था- INA
दौसा। मेहन्दीपुर बालाजी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना हत्याकांड के आरोपी हरिराम मीना को गिरफतार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह 1 वर्ष से फरार चल रहा था।
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि काडूराम पुत्र ठण्डीराम मीना निवासी मीना सीमला ने रिपोर्ट पेश की कि 8 अगस्त 2023 को रात 10:30 बजे निरंजन मीना जयपुर से आ रहा था। जिसे हरि पुत्र कल्याणसहाय, सीताराम पुत्र विजय, पूरण पुत्र विजय, मनको बाई पत्नी विजय व अन्य 9-10 लोग जीप में डालकर मीन भगवान मंदिर के आगे मेन रोड पर मारकर डाल गए। उनके साथ एक डिजायर गाडी भी थी।
पुरानी रजिंश को लेकर सीताराम मीना के रिश्तेदार केके उर्फ कमलेश मीना द्वारा जो कि निरंजन मीना का पुराना दोस्त था। किसी जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग करने व 2-4 लाख रुपए दिलवाने के बहाने अपने जयपुर में स्थित फ्लैट पर बुलाकर शराब पिला दी। वहां से निरंजन मीना को स्वयं की बलेनो गाडी में बांसखो फाटक तक लाया। वहां से सीताराम मीना अपने अन्य साथियों के साथ पूरे प्लान के तहत गाडी के पीछे लगा तथा कानेटी भटेरी के जंगल में गाड़ी के आगे लगाकर निरजंन के साथ मारपीट की तथा हाथ पैर बांधकर गाडी में पटक लिया।
आलूदा छारेडा, खवा, मोरोली बालाजी, रानोली, लांका, बहरावंडा, जोध्या, मोलाई, गेरोजी, घूमना का बांध, कडी कोठी से होते हुए गिरधरपुरा ले गए। जहां सीताराम का ससुराल व मुलजिम नरेश व रिंकू का घर है। उसके पीछे मिट्टी के टीलों में निरंजन के साथ हथोडे लाठी लोहे के सरियों से मारपीट की। निरंजन के अधमरा होने के बाद में ये लोग मोटर साइकिल से रैकी करते हुए थाना बालाजी इलाके में मीन भगवान मन्दिर के पास निरंजन को पटक कर फरार हो गए, जहां इलाज के दौरान रास्ते में निरंजन की मृत्यु हो गयी। ये सभी अपराधी अपने वाहनों के साथ फरार हो गये थे।
पुलिस की टीमों ने हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 10 मुलजिमों को गिरफतार किया था। वाहन डिजायर गाडी तथा घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया था। आपरेशन कब्र प्रहार के तहत मुलजिम सीताराम द्वारा अवैध कब्जा किये गये मकान को ध्वस्त कर कब्जे शुदा करीब 7 बीघा भूमि को मुक्त करवाया था।
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना हत्याकांड का आरोपी अपने गांव मालपुर आया तो दबिश देकर अभियुक्त हरिराम मीना पुत्र कल्याण सहाय निवासी मीना सीमला को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तारः
सीताराम मीना पुत्र विजयराम मीना सीमला, यादराम उर्फ रंगा पुत्र रामजीलाल बैरवा त्रिशूल करौली तन मानौव, रिंकू कुमार मीना पुत्र सियाराम मीना गिरधारीपुरा, श्यामवीर महावर पुत्र प्रकाश चन्द्र त्रिशूल की ढाणी तन मानोज, धर्मीलाल बैरवा पुत्र गिर्राज प्रसाद बैरवा त्रिशूल की ढाणी तन मानौज, कमलेश मीना उर्फ केके पुत्र कलुआराम मीना गोविन्दपुरा सलेमपुर, गौतम मीना पुत्र गोपीसहाय मीना मानौज बाना टोडाभीम, मुनेश कुमार मीना पुत्र गोपीसहाय मीना मानौज, नरेश कुमार मीना पुत्र प्रहलाद मीना गिरधारीपुरा, मनोज कुमार शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा मालपुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे