ख़बर – विभिन्न बैंक लूट मामले का मुख्य आरोपी संतोष उर्फ बकरिया चार साथियों के साथ गिरफ्तार- INA


पटना । बिहार विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैंक और सोना लूट कांड सहित अन्य कई मामलों में फरार पटना जिले के कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ बकरिया को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।




पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त अपराधियों के पास से अवैध हथियार और लूट के पैसे भी बरामद किए गए हैं। पटना पुलिस इस संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य के रूप में इन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार लोगों में दानापुर के रहने वाले संतोष कुमार उर्फ बकरिया के अलावा पिंटू कुमार, सीतामढ़ी के सुमित कुमार, पटना के गोला रोड के सागर राज तथा दानापुर की आरती कुमारी उर्फ बसमतिया शामिल हैं। इनके पास से 47,450 रुपये, एक पिस्टल, दो देसी पिस्टल, 15 कारतूस, पांच मोबाइल फोन, लूट के पैसे से खरीदी गई बाइक और दो एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

ये सभी अंतरराज्यीय अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने पटना जिले के बिहटा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, बिहटा एक्सिस बैंक, धनरुआ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और दुल्हिन बाजार पंजाब नेशनल बैंक एवं शेखपुरा जिला अंतर्गत एक्सिस बैंक में लूटकांड को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार पिंटू कुमार पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जेल में रह चुका है और वहीं से विभिन्न बैंकों को लूटने की योजना बनाया करता था। वह पटना जिले के खादिम शोरूम के मालिक की हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है।

पूर्व में उक्त कांड में बिहार एसटीएफ द्वारा घनश्याम भारती उर्फ छोटन गिरी एवं शत्रुघ्न यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button