ख़बर – मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में आरोपी सहित खरीददार सुनार को किया गिरफ्तार- INA
-5.50 लाख रुपए कीमत के चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद
उदयपुर। उदयपुर जिले की अम्बामाता थाना पुलिस की टीम ने कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र में एक मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी गौतम चौहान उर्फ नंदू पुत्र नरेंद्र व चोरी के माल खरीदने वाले सुनार हार्दिक पुत्र चंद्रशेखर निवासी नाडाखाड़ा जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर करीब 5.50 लाख रुपए कीमत के चोरी के जेवर बरामद किए हैं।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 5 सितंबर को आदिनाथ नगर फतेहपुरा निवासी राजेश जैन ने घर से सोने चांदी की ज्वेलरी व कैश चोरी होने की रिपोर्ट थाना अम्बामाता में दर्ज कराई थी। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश बोरीवाल के सुपरविजन एवं एसएचओ डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटना का खुलासा कर पूर्व में एक आरोपी गौतम पुत्र कुंदन लाल को गिरफ्तार कर एक किशोर को निरुद्ध किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी गौतम ने पुलिस पूछताछ में अपने दोस्त गौतम उर्फ नंदू के साथ मिलकर राजेश जैन के मकान से चोरी करना स्वीकार किया था। इस पर गठित पुलिस की टीम ने इसे भी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गौतम उर्फ नंदू ने पूछताछ में चोरी किए गए जेवरात अपने गांव के ही हार्दिक को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने हार्दिक की सूरजपोल स्थित दुकान पर दबिश देकर चोरी गए 5.50 लाख रुपए के जेवर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी गोयल ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी गौतम पुत्र कुंदन लाल के विरुद्ध उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में कुल 7 एवं वर्तमान में गिरफ्तार गौतम चौहान उर्फ नंदू के विरुद्ध आठ प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे