ख़बर – अंतर्राज्यीय नकबजन गुलाब सिंह उर्फ गुल्ला को डांग क्षेत्र से किया गिरफ्तार- INA
करौली। करौली जिले की सूरौठ थाना पुलिस की टीम ने लूट, चोरी, नकबजनी व चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर अंतर्राज्यीय बदमाश गुलाब सिंह उर्फ गुल्ला निवासी नाहारियान का पुरा तन जटवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने डांग क्षेत्र के बीहड़ों में सर्च अभियान चला कर पकड़ा है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गुलाब सिंह उर्फ गुल्ला चंबल के बीहड़ों की कुख्यात गैंग के साथ बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है। थाना सिवाना जिला बाड़मेर में 15 अप्रैल 2015 को दर्ज डकैती के मामले में वांछित है। इस घटना में आरोपी व सात-आठ साथी एक घर में घुसकर हथियारों का डर दिखा मारपीट कर 7 लाख नगद व 15 लाख के जेवर लूट ले गए थे।
करीब दो-तीन महीने पहले आरोपी और इसका साथी फत्ते सिंह आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक महिला की चैन तोड़ने के आरोप में पकड़ा गया था, जिसमें उसे 2 महीने की जेल हुई। 15 सितंबर को जेल से जमानत मिली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूरौठ थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। धौलपुर व मध्य प्रदेश के डांग क्षेत्र में छुपाव हासिल कर रहे आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी।
एसएचओ महेश कुमार उनकी टीम ने आसूचना तंत्र को विकसित किया। जिसमें आरोपी के ताली डांग क्षेत्र के बीहड़ में क्यारका मंदिर के पास सोने की सूचना मिली। इस पर रविवार रात सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वहां से निकल गया। आसूचना तंत्र एवं साइबर सेल की मदद से टीम ने बीहड़ों के मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर शातिर बदमाश गुलाब सिंह उर्फ गुल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश गुलाब सिंह उर्फ गुल्ला ने राजस्थान के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश में लूट, चोरी, नकबजनी व चेन स्नेचिंग की 15-20 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। प्रदेश के करौली, बाड़मेर, नागौर व जोधपुर जिले में स्थाई वारंटी है। इसकी गिरफ्तारी में थाना सूरौठ के कांस्टेबल अमीर सिंह व रामसहाय की विशेष भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे