यूपी – IND vs BAN: इस बार भी ग्रीन पार्क में खेलने से चूके कुलदीप, टेस्ट मैच में शामिल होने का नहीं मिला मौका – INA
भारत व बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कनपुरियों को उम्मीद थी कि उनके घरेलू हीरो कुलदीप यादव को टेस्ट में मौका मिलेगा, लेकिन उनकी उम्मीद टॉस होते ही खत्म हो गई। खिलाड़ियों की टीम में कुलदीप यादव का नाम शामिल नहीं था। कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई में जीत दर्ज करने वाली ही टीम को ही यहां भी उतारा।
बता दें कि गेंदबाज कुलदीप यादव कानपुर के ही रहने वाले हैं। वह भारत की ओर से वनडे, टी-20 व टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन, अब तक उन्हें अपने घर कानपुर में टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। बारिश के मौसम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तीन गेंदबाजों को ही टीम में शामिल किया, जबकि कुलदीप को ड्रेसिंग रूम में ही बैठने को मजबूर होना पड़ा।
विदेशों में खूब चमके हैं कुलदीप
कुलदीप यादव के कॉरियर को देखा जाए तो उन्होंने देश के लगभग सभी श्रेष्ठ स्टेडियमों में अपनी चाइनामैन गेंदबाजी का कमाल दिखाया है। विदेशी धरती की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड में भी उन्हें सफलता प्राप्त हुई, लेकिन कानपुर में टेस्ट खेलने की उनकी इच्छा इस बार भी पूरी नहीं हो सकी। कुलदीप ने अभी तक 12 टेस्ट में भारत के लिए 53 विकेट लिए हैं। वनडे में तो उनके नाम 106 मैच दर्ज हैं।