सोनभद्र: तहसीलदार के न्यायालय से मुकदमों से संबंधित सैकड़ों फाइल गायब, एफआईआर दर्ज

दुद्धी सोनभद्र ।तहसीलदार के न्यायालय से सैकड़ों न्यायिक फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है ।तहसीलदार के न्यायालय से फाइल गायब होने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है ।तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर तत्कालीन पेशकार राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि तहसीलदार दुद्धी के मिले तहरीर पे विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी दी गई थी की तहसीलदार के न्यायालय से मुकदमों से संबंधित तमाम फाइलें गायब हो गई है ।मुकदमों से संबंधित पत्रावली गायब होने की शिकायत वादकारियों व अधिवक्ताओं के द्वारा संबंधित अधिकारियों को महिनों पहले दी गई थी,उसके बावजूद फाइल ढूंढने व एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई नहीं की गई ,अभी हाल में विध्यांचल मंडल के कमिश्नर डॉ मुथू कुमार स्वामी के दुद्धी तहसील दौरे के दौरान अधिवक्ताओं ने कमिश्नर को लिखित शिकायत दिया था ,उसके बाद कमिश्नर ने स्थानीय तहसील प्रशासन के अधिकारियों को फाइल गायब होने के बाबत पूछताछ किया और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई ।कमिश्नर के फटकार के बाद प्रशासन  सख्यतें में आया , तहसीलदार ने कोतवाली में तहरीर दिया जिसमे तत्कालीन तहसीलदार दुद्धी के पेशकार रहे राकेश कुमार नवीन के खिलाफ मामला दर्ज किया और पुलिस छानबीन में जुट गई है ।

Back to top button