19 जून “विश्व सिकलिंग जागरुकता दिवस”

“के अवसर पर मेरे क्लीनिक नीलांबरी कांप्लेक्स दुकान नं. 34 कोसाबाड़ी कोरबा में सिकलिंग के प्रभावितों को *नि:शुल्क सलाह दी जावेगी।**
प्रत्येक माह प्रथम रविवार को ” सिकलिंग आयुष काढा जागरूकता शिविर” वैष्णो देवी मंदिर सीतामणी में 1बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाता है।
सिकलिंग प्रभावित एम. आई.जी 52 शिवाजी नगर कोरबा से सिकलिंग काम्बो पैक ले सकते हैं।
¥ 5 साल से अधिक एवम् अविवाहित की सिकलिंग जाच अवश्य करावें।
¥ सिकलिंग कुण्डली मिलाकर ही विवाह करे।
¥ ध्यान रहे सिकलिग हमारी लापरवाही की वजह से 10% की वृद्धि दर से बढ रही है।
¥ सिकलिंग एड्स से 18 गुना तेजी से बढती है।जहाँ एड्स 14 वर्ष मे व्यक्ति को संक्रमित करता है, वहाँ सिकलिंग का रोगी मात्र 9 माह मे पैदा होता है।
¥ आज छत्तीसगढ़ की 2.5 करोड़ की आबादी मे 25 लाख सिकलिंग प्रभावित है।कोरबा जिले की जनसंख्या 14 लाख मे 14,0000 व्यक्ति सिकलिंग प्रभावित है।
¥ सिकलिंग प्रभावित (वाहक या रोगी) की आपस मे विवाह न होने दे।
ये सगोत्र सपिण्ड के समान हैं । इनमें आनुवांशिक दोष और ज्यादा विस्तार से प्रभावित होता है।
सिकलिंग काढा एवम् जानकारी लिये संपर्क करें…..
डॉ प्रदीप देवांगन बी.ए.एम.एस., एम.डी.
क्लीनिक :नीलांबरी कांप्लेक्स दुकान नंबर 34 कोसा बाडी कोरबा
निवास: MIG 52 शिवाजी नगर कोरबा
9826671197, 9039784252
drpdewangan@gmail. com
Share if u like , Ignore u dislike. Message for Sickling social awareness…RS…

Back to top button