सीतापुर में बीजेपी नेता की कार ने कांवड़ियों को रौंदा….एक लड़की की हुई मौत, तीन गंभीर; पुलिस ने 10 KM पीछा करके पकड़ी कार,

सीतापुर में सावन के तीसरे सोमवार को लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कावड़ियों को एक सफारी ने रौंद दिया। हादसे में एक किशोरी कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस स्कार्पियो को 10 किमी दूर पकड़कर थाने लाई। स्कार्पियो भाजपा नेता की बताई जा रही है।

घटना महमूदाबाद कोतवाली इलाके की है। यहां क्षेत्र के समनापुर गांव से कांवड़िया पड़ोसी जनपद बाराबंकी के प्रसिद्ध महादेव भौगोलिक तीर्थ मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए बीती देर रात जा रहे थे। रविवार की देर रात करीब 1:00 बजे जब कांवड़ियों का जत्था जयरामपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कावड़ियों को रौंद दिया।

हादसे में जल लेकर जा रही नेहा (17) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरुण (14), रजनी (22) और सजनी (16) गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद कावड़ियों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
हादसे के बाद कावड़ियों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।

तीन की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
सड़क हादसे में घायल कावड़ियों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो कावड़ियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस लड़की का शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी, लेकिन परिवार वाले वाहन को तत्काल पकड़ने की मांग पर हंगामा कर रहे थे।

कांवड़ियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए वाहन की तलाश शुरू की और कांवड़िए सड़क पर ही बैठे रहे। कुछ देर बाद पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया। जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और वह सड़क से हट गए। यह हंगामा करीब दो से तीन घंटे तक चलता रहा। वाहन भाजपा नेता संतोष सिंह का बताया जा रहा है।

तीन घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
तीन घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

पुलिस 10 KM पीछा करके पकड़ी कार
सड़क हादसे के बाद मौके से फरार सफारी कार को पुलिस ने मौके पर पीछा करते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर पेतेंपुर गांव के करीब पकड़ कर अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली लेकर आई। हादसे में शामिल सफारी भाजपा के लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग जिला सह संयोजन संतोष सिंह के नाम पंजीकृत है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया- दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हुई, जबकि तीन घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button