Political – हरियाणा चुनाव: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, विनेश फोगाट के खिलाफ रेसलर कविता को उतारा- #INA
हरियाणा चुनाव: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 21 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने जुलाना से विनेश फोगाट के सामने WWE की रेसलर कविता को चुनावी मैदान में उतारा है. कविता जुलाना की ही रहने वाली हैं. इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.
कविता दलाल जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं. इन्होंने महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन भी किया था और विनेश को लड़कियों का रोल मॉडल भी बताया था. हालांकि आम आदमी पार्टी से टिकट पाने के बाद कविता अब विनेश फोगाट के सामने ही चुनावी मैदान में ताल ठोकती नजर आएंगी. वहीं आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल को टिकट दिया है. ये भाजपा के कद्दावर नेता अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Aam Aadmi Party (AAP) released the fourth list of 21 candidates for Haryana Assembly elections
So far, AAP has announced the names of 61 candidates pic.twitter.com/9YmkzmLMKe
— ANI (@ANI) September 11, 2024
हरियाणा में AAP अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है. हालांकि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कई बैठकें हुईं थी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर कहीं न कहीं बात नहीं बन पाई. जिसके चलते पार्टी ने हरियाणा की पूरी 90 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. प्रदेश में सभी सीटो के लिए एक ही फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
खबर अपडेट की जा रही है…
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link