क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय अभियान *पुरी पढ़ाई-देश की भलाई!
अमरदीप नारायण प्रसाद
जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर एवं क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय अभियान *पुरी पढ़ाई-देश की भलाई* को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार गुप्ता एवं जिला परिषद सदस्या चिंता कुमारी के प्रतिनिधि अभय कुमार पप्पू नें रवाना किया और पुरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किया। अभियान के समर्थन में पार्षद अरुण कुमार गुप्ता एवं अभय कुमार पप्पू नें संयुक्त रूप से कहा कि खासकर बालिकाओं को पुरी पढ़ाई का अवसर नहीं मिल रहा है। बाल विवाह एवं बाल श्रम के कारण लड़कियों का शिक्षा बाधित हो रहा है। खासकर दलित, वंचित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा के साथ साथ सभी जातियों, धर्मों के गरीब लोगों की बेटियां पुरी पढ़ाई नहीं कर पाती है। हम सब इस अभियान को पूरा समर्थन करते हैं।
तिसवारा, भागवतपुर, नौवाचक सरायरंजन, पतैली वगैरह गांवों के जन प्रतिनिधि, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र एवं छात्राओं नें इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किया। मौके पर शिक्षक फगुनी राम, सुरेंद्र कुमार दास, राजकुमार पासवान, ललिता कुमारी, विणा कुमारी किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, संजय कुमार साह, रविन्द्र पासवान के साथ साथ हजारों लोगों नें इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किया।