मुहर्रम के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार स्थित सहारा इंडिया कैम्पस के सामने मंगलवार को साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक मुहर्रम पर खेल प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया। प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका हसनपुर बाजार के मोहम्द सुल्तान , शासन टीम के कैप्टन फूल हसन, बाबू हसन , मौजी टीम के कैप्टन तनवीर , बहतर टीम के कैप्टन जसीम , सुजानपुर टीम के कैप्टन महताब सहित एक दर्जन गांवों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया । बनैठी, गदका, तलवार खेल, मरकरी समेत अन्य पारंपरिक खेलों में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाया । खेल प्रतियोगिता का राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने फीता काट कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बच्ची मंडल ने कहा कि मुहर्रम इन्सानियत एवं सामाजिक सौहार्दय का पर्व है।आपसी भाईचारा एवं इन्सानियत का संदेश देते है। यह पर्व कर्बला के मैदान में हसन हुसैन शहीद जुर्म के खिलाफ इन्सानियत की लड़ाई लड़ते हुए शाहिद हो गए। उनके शहादत पर साल में एकवार मुहर्रम का पर्व का आयोजन होता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजानपुर की टीम, दूसरा स्थान पर शासन की टीम, तीसरा स्थान पर मौजी की टीम , चौथा स्थान पर बहतर के टीम रहा। संचालन मो. सुल्तान ने किया। प्रतियोगिता में सकरपुरा, सपरी, शासन, बहत्तर, मौजी सुजानपुर, रामपुर रजवा सहित दर्जन भर गांव के युवकों ने हिस्सा लिया। प्रथम तथा नई भूमि को द्वितीय पुरस्कार के रूप में शील्ड से नवाजा गया। मौके पर मरांची उजागर के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र आजाद , मो. सुल्तान,राधा साह, पंकज चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Back to top button