बेशमेंट में चल रहे कोचिंग पर वीडीए और एसडीएम के टीम ने मारा छापा, कोचिंग सेंटर सील, मकान मालिक को थमाया नोटिस…..बेशमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील करते वीडीए के कर्मचारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र का । दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग में हुई घटना के बाद सूबे के मुखिया के आदेश पर प्रदेश के सभी जनपदों में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम की संयुक्त टीम ने कार्यवाई करते हुए मुगल चक में स्थित एक कोचिंग को खाली कराकर सील कर दिया। साथ ही मकान मालिक को नोटिस भी जारी कर दिया।

दरअसल दो दिन पूर्व दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में पानी भरने से दो छात्रों की मौत हो गई थी और कई छात्र घायल हो गए थे। इस घटना ने तूल पकड़ लिया। इसको देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है कि कहीं भी बेसमेंट में कोचिंग सेंटर नहीं चलाई जाएगी।

इसी को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम आलोक कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र के मानस नगर रेलवे कॉलोनी गेट के समीप मुगल चक में एक तीन मंजिले भवन के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान कोचिंग में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था।

मौके पर पहुंचे एसडीम आलोक कुमार ने कोचिंग को तत्काल खाली करने का आदेश दिया। कोचिंग सेंटर के खाली होने के बाद कोचिंग सेंटर को वीडीए के कर्मचारियों ने सील कर दिया। इस दौरान कोचिंग में मौजूद सभी सामान को कोचिंग में मौजूद छात्रों द्वारा खुद ही बाहर निकाला गया। हालांकि कोचिंग संचालक द्वारा एसडीम और वीडीए के अधिकारियों से मिन्नते की गई कि उन्हें कुछ मोहलत दे दिया जाए।

लेकिन टीम ने तत्काल कोचिंग को खाली करवा कर सील कर दिया। इस दौरान छात्रों में अफरा तफरी मची रही। छात्रों ने बताया कि कोचिंग में हम लोग पढ़ रहे थे। इस दौरान कुछ अधिकारी आये और बोले की कोचिंग खाली करिये सील करना है। इस पर कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे सभी छात्र कोचिंग से बाहर आ गए।

वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम पीडीडीयू नगर आलोक कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया। जिसमें कहीं भी बिल्डिंग के बेसमेंट में कोचिंग नहीं चलाई जाएगी। यहां पर एक कोचिंग का संचालन किया जा रहा था। जिसको खाली करा कर वीडीए द्वारा सील कर दिया गया है। अब मकान मालिक को नोटिस दिया गया है नोटिस के जवाब के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर -अशोक कुमार जायसवाल

Back to top button