जर्जर सड़क की वजह से सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सोनभद्र में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले की बदहाल सड़कों और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला सचिव प्रमोद यादव भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सड़कों की जर्जर हालत के कारण जनता की जान पर बन आई है, लेकिन सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सोनभद्र की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। गड्ढे से भरी सड़कों ने स्कूली बच्चों से लेकर एम्बुलेंस सेवाओं तक सभी को परेशानी में डाल दिया है। जनता के बीच गहरा आक्रोश है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है।
पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी और आनन्द पटेल ने कहा कि सोनभद्र की जनता लगातार बदहाल सड़कों की मार झेल रही है। चारों तरफ खराब सड़कें हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। खासकर आदिवासी इलाकों की सड़कें तो बेहद जर्जर हालत में हैं। सोनभद्र पहले से ही एक पिछड़ा इलाका है और इस पर सरकार का यह रवैया जनता को और भी परेशान कर रहा है।
प्रदर्शन में पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा, राजकुमार सोनकर, हिफाजत अली, सरोज पटेल, चन्दन केसरी, गोपाल गुप्ता, हीरा कोल और रोहित कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।