“जन सहयोग” के सौजन्य से काँकेर में नेत्रहीन कलाकारों की भजन संध्या
काँकेर । सुप्रसिद्ध समाजसैवी संस्था “जन सहयोग” की उल्लेखनीय सेवाओं में एक और कार्यक्रम की सफलता जुड़ गई, जब संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा 24 अक्टूबर की शाम को नवरंगपुर उड़ीसा के नेत्रहीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुराने बस स्टैंड में 9 नेत्रहीन किंतु श्रेष्ठ कलाकारों ने शानदार तरीके से पेश करते हुए समां बांध दिया। श्रोताओं की मांग पर संध्या को प्रारंभ यह कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक चलता रहा। स्टेज, लाइट, माइक तथा रात्रि भोजन की व्यवस्था अजय पप्पू मोटवानी के निर्देशन पर “जन सहयोग” द्वारा की गई।
यह संगीत कार्यक्रम इतना आकर्षक रहा कि नेशनल हाईवे से गुज़रते हुए राहगीरों ने भी इसका आनंद लिया, कलाकारों को इनाम दिया और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आम जनता की राय कलाकारों को काँकेर में रोकने की थी किंतु वे अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए रात्रि में ही भानु प्रतापपुर के लिए प्रस्थान कर गए। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि नेत्रहीन लोगों में संगीत के प्रति कुशलता भगवान की देन होती है। हमने इनकी विलक्षण प्रतिभा का सम्मान किया है और भविष्य में भी ऐसे ही कलाकारों का सम्मान एवं प्रोत्साहन करते रहेंगे। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समाज सेवियों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा भूतपूर्व सैनिक संयोग साहू, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय, जितेंद्र प्रताप देव ,अरविंद चौहान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। काँकेर के बुद्धिजीवियों ने नेत्रहीन कलाकारों के सफल संगीत कार्यक्रम में हर तरह से सहायता करने के लिए अजय पप्पू मोटवानी तथा जन सहयोग संस्था की हार्दिक प्रशंसा की है। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक आशाराम जी नेताम ने कलाकारों की प्रशंसा की और अपने गृह ग्राम बेवरती में भी उन्हें संगीत संध्या प्रस्तुत करने हेतु निवेदन किया।