Sports – 'नाना पटोले को बनाया जाए CM उम्मीदवार, नहीं तो छीन कर लेंगे हक', क्या अब MVA में आएगा तनाव #INA

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रदेश में सियासी भूचाल मचा हुआ है. इस बीच महाविकास अघाड़ी में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है. दरअसल, नाना पटोले के समर्थकों ने सीएम पद के लिए दावा पेश किया है. इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश कर चुके हैं.

नाना पटोले को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग

नाना पटोले के समर्थकों ने सीएम पद को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात की बात भी कही है. पटोले के समर्थकों ने यह भी कहा कि अगर हमें अपना हक नहीं मिला तो हम अपना हक छीन लेंगे. एक तरफ शिवसेना (यूबीटी) ने पहले ही उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग उठाई है. जिसे शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही खारिज कर दिया है.

महाविकास अघाड़ी में तनाव

वहीं, अब कांग्रेस विधायकों ने नाना पटोले को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई है. हालांकि महाविकास अघाड़ी लगातार यह कह रही है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही सीएम पद का उम्मीदवार चुना जाएगा, लेकिन उससे पहले ही पार्टी में तनाव उत्पन्न हो चुका है. 

यह भी पढ़ें- Delhi: मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भी केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, कही ये बात

विदर्भ से बने मुख्यमंत्री उम्मीदवार

कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे ज्यादा विदर्भ से सीटें जीतती है और अगर वह मुख्यमंत्री तय करने की मांग कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. हमें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा विधायक चुन कर लाने होंगे.

नाना पटोले को मिले मेहनत का फल

विकास ठाकरे ने कहा कि नाना पटोले ने पूरे प्रदेश की यात्रा की और संगठन को मजबूत किया है. उन्हें इस मेहनत का फल मिलना चाहिए. बता दें कि विकास ठाकरे के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता नितिन राउत भी नाना पटोले को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले 32 साल से कोई भी विदर्भ से कांग्रेसी सीएम नहीं बना है. विदर्भ ने हमेशा सीट जीतकर कांग्रेस को दिया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/nana-patole-should-be-made-the-cm-candidate-otherwise-we-will-snatched-away-our-right-there-be-tension-in-mva-now-7087829

Back to top button