Sports – IND vs NZ Live Update: बारिश के कारण रुका बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन का खेल, जानें कितने बजे दोबारा शुरू होगा मैच? #INA

IND vs NZ Live Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन बारिश ने खलल डाला है, जिसके चलते मैच रुक गया है. लंच ब्रेक से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा. अब लंच खत्म हो चुका है, मगर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. 

वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो बेंगलुरु में आज सुबह तो बारिश की संभावना नहीं थी. मगर, दोपहर में बारिश की प्रिडिक्शन थी. आज बेंगलुरु में लगातार बादल छाए रहेंगे और बारिश आती-जाती रहने वाली है. इसलिए मैच शुरू होने का समय अभी प्रिडिक्ट करना संभव नहीं है.

संभलकर करनी होगी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. लेकिन, बारिश आने की वजह से जाहिर तौर पर बल्लेबाजों की लय टूटी होगी. इतना ही नहीं पिच पर नमी आ गई होगी और एक बार फिर तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी.

इसलिए अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जरूरत है कि वह क्रीज पर वक्त बिताएं और रन बनाने में जल्दबाजी ना करें. वरना विकेट गिर सकते हैं, क्योंकि कीवी टीम इसी ताक में होगी कि भारतीय बल्लेबाज जल्दबाजी करें और वह इसका फायदा उठाकर विकेट चटकाएं.

344/3 के स्कोर पर टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर 344/3 रनों पर पहुंच गया है. अभी भी भारत के हाथ में 7 विकेट हैं और एक बड़े स्कोर को बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को मुश्किल लक्ष्य देना चाहेगी.

आपको बता दें, इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन, अब सेशन दर सेशन टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: आज इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान से चुकता करेगी पुराना हिसाब



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-nz-live-updates-bengaluru-test-stopped-due-to-rain-7338726

Back to top button