समस्तीपुर मे अखिल भारतीय खेत एवंं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की समीक्षा बैठक…..गरीब हकमारी के खिलाफ खेग्रामस करेगी आंदोलन का शंखनाद
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
72 हज़ार से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने के ख़िलाफ़ होगा आंदोलन:जीवछ
गरिबों का हक़ मिलने तक आंदोलन रहेगा जारी:- उमेश कुमार
72 हज़ार से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने के ख़िलाफ़ होगा सभी पंचायत सरकार भवन पर आंदोलन – जीवछ पासवान
गरिबों की दावेदारी बढाने के गरिब-मजदूर को संगठित करेंगे – उपेन्द्र राय
समस्तीपुर मे अखिल भारतीय खेत एवंं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की समीक्षा बैठक मालगोदाम चौक स्थित भाकपा-माले कार्यालय में जिला अध्यक्ष कॉ० उपेन्द्र राय की अध्यक्षता एवं जिला सचिव जीवछ पासवान के संचालन में किया गया। बैठक की शुरुआत उजियारपुर के कॉ० विष्णु देव साह, कल्याणपुर के कॉ० घुना साह एवं पूसा के कॉ० गुंजन कुमार के असभयधि निधन पर दो मिनट का शोक श्रद्धांजलि के साथ हुआ।
बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अगामी कार्यभार पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉ० उमेश कुमार ने कहा की बिहार सरकार के घोषणा अनुसार सभी गरीब को दो-दो लाख रुपए देना होगा। खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान कहा गरिबों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने में अंचलाधिकारी आनाकानी किया जा रहा है। हम पंचायत सरकार भवन पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन भी इसके खिलाफ चलाएंगे। खेग्रामस जिला अध्यक्ष कॉ० उपेन्द्र राय ने कहा कि गरिबों की दावेदारी बढाने के गरिबों की दावेदारी बढाने के लिए गरीब मजदूर की संगठन को मजबूती आवश्यक है। हम इसे मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर संगठन को और मजबूत करेंगे।
बैठक में सुरेश कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, तनंजय प्रकाश, बौएलाल साह, दशरथ राम, चन्द्रेश्वर यादव, अर्जुन दास, देवेन्द्र ठाकुर, उमेश कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे। उक्त आस्य की जानकारी जिला कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।