बिजली के स्मार्ट मीटर के विरुद्ध भाकपा-माले एवं खेग्रामस करेगी आंदोलन

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

पूसा मे भाकपा-माले एवं खेग्रामस के बैनर तले गंगापुर एवं कुबौलीराम पंचायत में ग्रामीणों के साथ भाकपा-माले एवं खेग्रामस नेताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। बैठक में बिजली के स्मार्ट मीटर के विरुद्ध जनांदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि गरीब जनता पर स्मार्ट मीटर योजना थोपकर राज्य सरकार अदानी को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। जनता को परेशान करने के लिए जबरन इसे उनके घरों में लगाया जा रहा है। यह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त लूट योजना है। गांव- पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक इस मुद्दे पर भाकपा-माले एवं खेग्रामस जनता की लड़ाई लड़ेगी। बैठक में खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, सुनिता देवी, सुशीला देवी,चंद्रकला देवी, इंदु देवी, शिवकुमारी देवी, बास्मती देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, सुदामा देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, गीता देवी, विमला देवी, प्रमिला देवी, मन्ती देवी, मुन्नी देवी, माला देवी शामिल थीं।

Back to top button