खेती खाने के लिए नहीं कमाने का जरिया बनाएंगे प्रशांत किशोर
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
खगड़िया :-इस तर्क पर करारा जवाब दिया है बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने, श्री टुडू ने कहा कि, प्रशांत किशोर किसान और जनता को बर्गला रहे हैं जब तक केंद्र का सहयोग राज्य सरकार को नहीं मिलेगा तब तक जनता या किसान को लाभ नहीं पहुँचाया जा सकता है l केन्द्र सरकार न्यून तम समर्थन मूल्य तय करता है न की राज्य सरकार क्या प्रशांत किशोर न्यूनतम समर्थन मूल्य एम एस पी भी तय करेंगे
किसान नेता श्री टुडू ने प्रशांत किशोर को सवालों से घेरते हुए कहा कि, उर्वरक पर सब्सिडी केंद्र सरकार देती है न की राज्य सरकार और उर्वरक का नियंत्रण भी केन्द्र सरकार ही करता है फिर किस आधार पर प्रशांत किशोर कहते हैं कि किसानो को मेरी सरकार बिहार में बनेगी तो खेती खाने वाला नहीं कमाने वाला होगा ?
किसान नेता श्री टुडू ने यह भी कहा कि, बिहार मक्का, गेहूं, चावल, मखाना, उत्पादक प्रमुख राज्य होने के बावजूद किसानो को लाभ कारी मूल्य नहीं मिल पाता है क्योकि केन्द्र यहाँ के फसलों को निर्यात नहीं कर रहा है फिर प्रशांत किशोर कैसे किसानो को लाभ कारी खेती को बनाएंगे l यदि प्रशांत किशोर बिहार के सत्ता में आ भी जाए तो भी निर्यात का प्रस्ताव केन्द्र को भेजना पड़ेगा केन्द्र चाहेगा तभी किसानो का अनाज निर्यात हो पायेगा l किसान नेता श्री टुडू ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा है कि जनता मे अब समझ बुझ आ गया है प्रशांत किशोर बेवकूफ नहीं बना सकते हैं l
धीरेंद्र सिंह टुडू प्रदेश अध्यक्ष
बिहार किसान मंच