बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की मुहिम जारी.अनीता राणा

मेरठ जनहित फाउंडेशन मेरठ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रनस फाउंडेशन यू0एस0 द्वारा मेरठ में एक्सेस तो जस्टिस परियोजना के अर्न्तगत बाल विवाह, बाल श्रम व बाल यौन शोषण जैसे महत्वपूर्ण मुददों पर जागरूकता कार्यक्रम कर रही है।ग्राम तारापुर ब्लॉक हस्तिनापुर मेरठ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा व ग्राम प्रधान अनिल कुमार उपस्थित रहे।

अनिता राणा द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह जैसी कुरूति के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है बाल विवाह ऐसी कुरूति है जिसमें बालक बालिका के भविष्य को खतरा होता है वह मानसिक व शारिरीक रूप से बीमार हो जाता है और घरेलू हिंसा का कारण भी बनता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाल विवाह करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती बरतनें के आदेश दिये है और बाल विवाह के मामले में व्यक्तिगत कानून को अमल में लाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये है साथ ही अनिता राणा द्वारा बालकों से सम्बन्धित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी और उनका लाभ दिलाने के लिए ग्रामवासीयों की मदद के लिए भी कहा गया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार द्वारा संस्था जनहित फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम गांव में समय पर होते रहे तो लोग जागरूक रहेंगें। कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की और से अजय कुमार,सचिन कुमार व मंजू उपस्थित रही

Back to top button