13 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
महाकवि विद्यापति जी के प्रति सच्ची निष्ठा से ही सफल व यादगार होगा राजकीय महोत्सव : डीएम
विद्यापतिनगर । मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति भक्ति-भाव के प्रणेता हैं। भक्त वत्सल कवि के प्रति सच्ची निष्ठा से ही विद्यापति राजकीय महोत्सव सफल व यादगार हो सकता है। उक्त बातें जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। डीएम की अध्यक्षता में पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में राजकीय महोत्सव को लेकर पूर्व के अनुभव व नए सुझाव साझा किए गए। जहां डीएम ने उपस्थित अधिकारियों का ध्यान कार्यक्रम स्थल के आस पास की स्वच्छता पर केंद्रित कराते हुए विद्यापतिधाम मंदिर के रंग रोगन,धार्मिक साज सज्जा व सांस्कृतिक लोकभावना का वातावरण बनाए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने आगामी 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव में धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उच्चकोटि के गायकों व कलाकारों का चयन करने की बात कहीं। वहीं वरीय कवि सीताराम शेरपुरी,युवा साहित्यकार मिंटू कुमार झा व समाजसेवी कैलाश पासवान ने साहित्य जगत में अमिट छाप छोड़ने वाले महाकवि विद्यापति जी की स्मृति में आयोजित राजकीय महोत्सव के दौरान होने वाले कवि सम्मेलन की गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चयन समिति में पूर्व से ही शामिल रहें एक साहित्यकार द्वारा अपने रिश्तेदार, नातेदारों व करीबियों की सूची बंद कमरे में बनाने के बजाय मिथिलांचल के उच्च कोटि के कवियों का चयन कर उन्हें आमंत्रित किए जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया। ताकि महाकवि को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकें। इस पर डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को फिर से समीक्षा कर सुयोग्य कवियों की सूची बनाने की बात कहीं।
तीन दिवसीय समारोह में प्रथम दिन 13 नवंबर को महाकवि की श्रद्धांजलि सभा दूसरे दिन कवि सम्मेलन व तीसरे दिन स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बैठक के पश्चात डीएम ने अधिकारियों के साथ समारोह स्थल विद्यापतिधाम परिसर का निरीक्षण किया। जहां गंदगियों,कूड़ा, कचड़ों का अंबार देख जल्द साफ कराने का आदेश दिया। समीक्षा के दौरान हाई मास्क लाइट को चालू करने,चार चापाकल गाड़ने, चलंत शौचालय लगाने सहित अन्य निर्देश दिए। बैठक में एडीएम विनय कुमार तिवारी, समस्तीपुर नगर निगम के आयुक्त कुमार देवेन्द्र प्रज्वल,एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,बीडीओ महताब अंसारी,सीओ कुमार हर्ष,एसएचओ फिरोज आलम, जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरी कवि, प्रमुख कृष्णा सिंह,मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, शिक्षाविद भूपेंद्र नारायण सिंह, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के प्राचार्य अमित भूषण, सीताराम शेरपुरी, मिंटू कुमार झा, न्यास परिषद के सचिव सतीश गिरि सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहें।