ऐसा प्यार कहा: पति की मौत के 4 घंटे बाद हुई पत्नी की मौत ।
अमरदीप नारायण प्रसाद
ऐसा प्यार कहा: पति की मौत के 4 घंटे बाद हुई पत्नी की मौत ।
एक साथ उठी दोनों की अर्थी, दंपति के प्यार के किस्से हर जुबान पर।
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर: कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए… इस गीत की बोल जैसे ही कानों में पड़ती है , मन मस्तिष्क झंकृत हो उठता है। इस गीत के लाइन आज सटीक साबित हो रहे हैं समस्तीपुर के इस घटना पर। जहां पटोरी अनुमंडल के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत अंदौर गांव में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। ऐसा काम ही सुनने को मिलता है कि पति की मौ*त हो और फिर पत्नी की मौ*त हो जाए और यह तभी संभव है ।सागर जैसी गहराई वाली पवित्र प्रेम का रिश्ता हो।
वर्ष 1971 के अप्रैल महीने में मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के अंदौर गांव के परमानंद प्रसाद वैशाली जिला के सहदाय बुजुर्ग गांव की सुधा अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाई इसके बाद दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी दोनों एक दूसरे के हाथों को मजबूती से पकड़ रहा और हर परिस्थिति से लड़कर लगातार आगे बढ़ते रहे पैसे से मूल रूप से किसान परमानंद प्रसाद और सुधा देवी के बीच काफी अटूट प्रेम संबंध था और शादी के साल जैसे-जैसे बढ़ते गए यह प्रेम और भी प्रगाढ़ होता गया। लगभग 53 साल का इनका दांपत्य जीवन रहा और आज जब परमानंद प्रसाद की मौ*त हुई उसके ठीक 4 घंटे बाद उनकी पत्नी सुधा देवी की भी मौत हो गई। दंपति की मौत को लेकर पूरे इलाके में काफी चर्चा है। लोग इस मौत को देखकर काफी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। दोनों के बीच शादी से लेकर अब तक बीते दिनों मैं दोनों के बीच प्यार की चर्चा हर किसी के जुबान पर है।
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके दो बेटे और दो बेटी है। उनके पुत्र बताते हैं कि उनके माता-पिता कभी भी किसी से मदद नहीं लिए अगर उनके पिताजी बीमार पड़ते तो खाना से लेकर दवाई तक सब उनकी माता उन्हें खिलानी और जब उनकी मां बीमार पड़ती थी तो सभी तरह की सेवा चाय, खाना हो ,दवा हो ,नहाना हो उनके पिता करते थे और जीवन के आखिरी वक्त तक दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया और फिर जब पिता की मौत हुई तो 4 घंटे बाद उनकी माता के भी मौत हो गई यह अपने आप में प्यार की एक अनोखी मिसाल की तरह है। ✍️श्रोत मुकेश कुमार, News18Bihar